या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
रहमतों के ताज वाले !
दो-जहाँ के राज वाले !
'अर्श की मे'राज वाले !
'आसियों की लाज वाले !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
दिल को रास भी तुम्हीं हो
ग़म-शनास भी तुम्हीं हो
दिल की आस भी तुम्हीं हो
दिल के पास भी तुम्हीं हो
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
त़ल'अल-बद्रु 'अलैना
मिन स़निय्यतिल-वदा'इ
वजब-श्शुक्रु 'अलैना
मा द'आ लिल्लाहि दा'ई
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
जान कर काफ़ी सहारा
ले लिया है दर तुम्हारा
ख़ल्क़ के वारिस ! ख़ुदा-रा
लो सलाम अब तो हमारा
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
अज़-तुफ़ैल-ए-ग़ौस-ए-आ'ज़म
बादशाह-ए-हर-दो-'आलम !
सदक़ा-ए-इमाम-ए-आ'ज़म
दूर हों सभी के रंज-ओ-ग़म
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
तेरी जुस्तुजू में जीना
तेरी आरज़ू में मरना
यही मेरी ज़िंदगी है
यही मेरी बंदगी है
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
ज़िंदगी है उन का सदक़ा
बंदगी है उन का सदक़ा
रौशनी है उन का सदक़ा
हर ख़ुशी है उन का सदक़ा
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
शायर:
ख़्वाजा मुहम्मद अकबर वारसी और दीगर
ना'त-ख़्वाँ:
हिबा मुज़म्मिल
सरवर हुसैन नक़्शबन्दी
सय्यिद ज़बीब मसूद
ख़ालिद हसनैन ख़ालिद
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
दो-जहाँ के आप वाली
आप के औसाफ़ 'आली
आप की सीरत मिसाली
दीजिए 'इश्क़-ए-बिलाली
या हबीबी ! या मुहम्मद !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
मेरे मौला ! मेरे सरवर !
आप आ'ला, आप बर-तर
कह रही है सूरह-ए-कौसर
आप का दुश्मन है अब्तर
या हबीबी ! या मुहम्मद !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
आप हैं यासीन-ओ-त़ाहा
मेरे आक़ा ! मेरे शाहा !
हो गया तब्दील क़िब्ला
आप ने जिस तरह चाहा
या हबीबी ! या मुहम्मद !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
सय्यिदु-श्शबाब-ए-जन्नत
आप के प्यारे नवासे
वासिता ज़हरा का, आक़ा !
भर ही दें हमारे कासे
या हबीबी ! या मुहम्मद !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
'अर्ज़ करता है ये नाज़िश
कीजिए आक़ा नवाज़िश
दीद की पाऊँ मसर्रत
ग़म करें न कोई साज़िश
या हबीबी ! या मुहम्मद !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
शायर:
मुहम्मद हनीफ़ नाज़िश क़ादरी
ना'त-ख़्वाँ:
सय्यिद ज़बीब मसूद
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
मोमिनो ! वक़्त-ए-अदब है
आमद-ए-महबूब-ए-रब है
जा-ए-आदाब-ओ-तरब है
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
बदलियाँ रहमत की छाईं
बूँदियाँ रहमत की आईं
अब मुरादें दिल की पाईं
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
आने वाला है वो प्यारा
दोनों 'आलम का सहारा
का'बे का चमका सितारा
आमद-ए-शाह-ए-'अरब है
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
आमिना बीबी का जाया
बारहवीं तारीख़ आया
सुब्ह-ए-सादिक़ ने सुनाया
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
उठो, आया ताज वाला
'अर्श की आँखों का तारा
सब कहो, ऐ माह-ए-तयबा !
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
नूह के तुम ना-ख़ुदा हो
ख़ल्क़ के मुश्किल-कुशा हो
सब के तुम हाजत-रवा हो
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
बख़्श दो मेरी ख़ताएँ
दूर हों ग़म की घटाएँ
भेज दो अपनी 'अताएँ
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
जान निकले इस तरह पर
आप का दर हो, मेरा सर
सामने हो क़ब्र-ए-अनवर
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
जाँ-कनी के वक़्त आना
कलिमा-ए-तय्यब सिखाना
चेहरा-ए-अनवर दिखाना
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
ऐ शफ़ी'-ए-रोज़-ए-महशर !
हैं सियाह 'इस्याँ से दफ़्तर
ग़ौस का सदक़ा, करम कर
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
ऐ शहंशाह-ए-रिसालत !
हैं यहाँ जो अहल-ए-सुन्नत
ता-अबद सब पर हो रहमत
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
दीन का हो बोल-बाला
सुन्नियों का रुख़ उजाला
दुश्मनों का मुँह हो काला
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
बानी-ए-महफ़िल की, आक़ा !
इल्तिजा मक़बूल फ़रमा
पूरी हो हर इक तमन्ना
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
इस जमील-ए-क़ादरी पर
हो करम, महबूब-ए-दावर !
चश्म-ओ-दिल कर दो मुनव्वर
स़लवातुल्लाह 'अलैका
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
शायर:
मौलाना जमीलुर्रहमान क़ादरी
ना'त-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी
या नबी सलाम 'अलैका !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
अंत नूरुल्लाहि फ़ज्रन
जिअ्त बा'द-अल-'उस्रि युस्रन
रब्बुना अ'अलाक क़द्रन
या इमाम-अल-अंबियाइ
तेरी जुस्तुजू में जीना
तेरी आरज़ू में मरना
यही मेरी ज़िंदगी है
यही मेरी बंदगी है
या हबीबी ! या मुहम्मद !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल सलाम 'अलैका !
या हबीब सलाम 'अलैका !
स़लवातुल्लाह 'अलैका !
त़ल'अल-बद्रु 'अलैना
मिन स़निय्यतिल-वदा'इ
वजब-श्शुक्रु 'अलैना
मा द'आ लिल्लाहि दा'ई
तेरी याद, कमली वाले !
मेरे जीने का सहारा
अच्छा हूँ या मैं बुरा हूँ
आख़िर हूँ तो मैं तुम्हारा
या हबीबी ! या मुहम्मद !
या नबी सलाम 'अलैका !
या रसूल







